मौके पर नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा को हॉकी एसोसिएशन ऑफ के सचिव प्रमोद कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।पुरुष वर्ग के टीम में स्प्रिचुअल स्पोर्ट्स एंड एडवेंचरल मैच में विजेता रहा और मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी उपविजेता रहे।वही इलेवन 11 हॉकी तृतीय स्थान पर रहा।वहीं महिला वर्ग में कल्पना चावला टीम विजेता रही,और रानी लक्ष्मीबाई टीम उपविजेता रही।दोनों टीमो को नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किए और उन्होंने हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड को ठीक करने के लिए नगर निगम से सहायता की बात भी कही।
उन्होने कहा कि हमसे जो संभव होगा हम वो करने के लिए तैयार है।बाद में सभी खिलाड़ी को उपस्थित सभी सम्मानित ने मेडल देकर सम्मानित किया गया।