सरकार बनी तो मकरसंक्रांति में महिलाओं को 30 हजार के साथ देंगे हर घर नौकरी: तेजस्वी

Share

उन्होंने नवादा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व विधायक कौशल यादव को माला पहनकर लोगों को उनके पक्ष में मतदान की अपील की। इसके पूर्व तेजस्वी यादव गोविंदपुर में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

तेजस्वी ने नवादा जिले के नेमदरगंज, सिरदला तथा पकरीबरावां में भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार बनने पर बिहार में विकास की गति तेज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो मां बहन योजना के तहत महिलाओं को राशि देने के साथही हर घर में एक-एक नौकरी दिए जाने के साथ हर स्तर की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। किसानों का बिजली बिल माफ होगा तथा परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की प्रतियोगी परीक्षा फीस माफ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा बैठने वाले बेरोजगार युवक काफी परेशान रहते हैं। इसलिए उनकी फीस को माफ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष तक आपने नीतीश कुमार को मौका दिया है। एक बार तेजस्वी को मौका दें। नया बिहार बनाकर छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे एक हेलीकॉप्टर को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय नेताओं की 30-30 हेलीकॉप्टर बिहार में चुनाव प्रचार के लिए भेज रहे हैं।लेकिन तेजस्वी अकेले सभी का नाक में दम कर रखा है। उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नवादा के प्रत्याशी कौशल यादव, गोविंदपुर के प्रत्याशी पूर्णिमा यादव, वारसलीगंज के प्रत्याशी अनीता देवी, रजौली के प्रत्याशी पिंकी भारती तथा हिसुआ के महागठबंधन प्रत्याशी नीतू कुमारी को भारी बहुमत से विजय बनाएं। तभी महागठबंधन की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं की सरकार बनेगी। बेहतर कार्य कर बिहार में विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन सरकार बनेगी तो बिहार से युवाओं को शिक्षा, दवाई, कमाई की बेहतर व्यवस्था कर दी जाएगी। किसी को भी नौकरी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। तब बिहारी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करेंगे। आज बिहार में बेरोजगारी के कारण युवा त्रस्त है। वही जुमलेबाजी की सरकार में बैठे लोग मस्त नजर आ रहे हैं।

नवादा विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी कौशल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनना जरूरी है। तभी बिहार देश के सर्वोत्तम राज्यों में एक हो सकेगा। तेजस्वी यादव ही डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अरमानों को पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर राजद नेता श्रवण कुशवाहा, उदय यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव मुन्ना आदि उपस्थित थे।