आयोग सचिव ने बताया कि उप समादेष्टा परीक्षा का आयोजन 11 जनवरी 2026 तथा लेक्चरर (आयुष विभाग) परीक्षा का आयोजन से 12 जनवरी 2026 को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाना प्रस्तावित है। उक्त परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।