कार्यशाला में नर्सिंग की छात्राओं को दी गई महिला सुरक्षा की जानकारी

Share

यह कार्यक्रम कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला में प्रतिभागियों को लिंग आधारित हिंसा की परिभाषा, इसके प्रमुख कारण, सामाजिक प्रभाव एवं रोकथाम में समाज और प्रत्येक नागरिक की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए उपलब्ध विशेष अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों और सहायता तंत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण के संकल्प हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, सखी वन स्टाप सेंटर, सखी निवास, शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, शी बाक्स पोर्टल, पोक्सो एक्ट, तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब), सखी वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्डलाइन की टीम उपस्थित रही। यह प्रशिक्षण अभियान जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।