दर्शील उर्फ़ सोनू का नहीं मिला सुराग, परिजनों ने दिया धरना

Share

29 नवंबर को होनी है शादी

इधर परिजनों ने बताया कि लापता युवक दर्शील की इसी महीने 29 नवंबर को शादी होनी है। इसकी शादी कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में तय हुआ है, पर उक्त युवक 19 नवंबर से लापता है। युवक के लापता होने के मामले में उसकी माता बिमला देवी (पति मनोहर बरनवाल) ने चंदवारा थाना में आवेदन दिया है। इसमें एक साल पूर्व हुए घटना का जिक्र करते हुए कुछ लोगों पर शंका भी जाहिर की गयी है।