पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के भाई लाजपत यादव ने शहर के महेंद्रगड़ रोड़ पर दो हिस्सों में चार मंजिला मॉल बनाया हुआ है। इस मॉल को बनते हुए करीब सात साल हो गए हैं। दो अक्टूबर से इस मॉल में पहली बार एक बड़ा शोरूम भी खुला था।
इस मॉल को नगर परिषद की टीम ने बिना सीएलयू के निर्माण करने पर सील कर दिया। नगर परिषद की टीम शुक्रवार दोपहर बाद मॉल में पहुंची। जिसके बाद टीम ने सिलिंग की कार्रवाई शुरू की। वहीं इस मॉल में करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे। मॉल के सील होने पर सभी कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई, वहीं सील होने के कारण लाखों रुपये का सामान मॉल के अंदर ही रह गया।
नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार ने बताया कि इस मॉल को पहले भी सील किया गया था। जिसके बाद मॉल के मालिक ने कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट ने मालिक को दो साल का समय देकर इसकी सीएलयू लेने के लिए कहा था। मगर निर्धारित समय में मॉल के मालिक ने सीएलयू नहीं ली। जिसके कारण इनको नोटिस दिया गया था। इसी के तहत यह पूरी कार्रवाई हुई है। मॉल के मालिक लाजपत यादव ने बताया कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। फिलहाल सील लगने से मॉल में काम कर रहे कर्मचारियों पर रोजगार का संकट पैदा हो गया है।