हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि. में उत्साह व अनुशासन के साथ मनाया गया एनसीसी डे

Share

हिसार, 21 नवंबर । गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

में एनसीसी विभाग की ओर से एनसीसी डे उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर

पर थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन और प्रथम हरियाणा एयर स्क्वाड्रन के कुल 62 कैडेट्स

ने भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और अनुशासन का

प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे अपने संदेश में

कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत

बनाने का एक प्रभावी मंच है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस तरह की गतिविधियों के

माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने को बढ़ावा

देता है।

एनसीसी कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि एनसीसी डे के अवसर पर पोस्टर

मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे एनसीसी इंस्ट्रक्टर मनीषा पायल की देखरेख

में संपन्न कराया गया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स ने अपनी रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति

के संदेश को सुंदर ढंग से पोस्टर्स में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में कैडेट अपूर्वा

और रोहित ने प्रथम, कॉरपोरल ललिता बाई और कैडेट पूजा ने द्वितीय तथा कॉरपोरल अंचल और

कैडेट नेहा और कॉरपोरल ज्योति और दीपिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम ने कैडेट्स में उत्साह और राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल किया और

एनसीसी विभाग द्वारा आयोजित यह आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक

जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में सफल रहा।