कथक की लय में झूमा नवोदय, रुद्र शंकर मिश्र की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा

Share

भातखंडे, उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस शास्त्रीय नृत्य समारोह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारतीय संस्कृति की गहराइयों से रूबरू कराया।

तबले पर उदय शंकर मिश्र, गायन में शक्ति मिश्र और सारंगी पर ओम सहाय की संगत ने माहौल को और भी अधिक सुरम्य बना दिया। ताल, लय और भाव के अद्भुत संगम ने ऐसा वातावरण रचा कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह ने मुख्य अतिथि रुद्र शंकर मिश्र एवं डॉ. सुनील श्रृंगार के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के संयोजक श्रेयस शुक्ल (सांस्कृतिक सचिव, स्पिक मैके) और प्रद्युम्न पांडेय (जिला सचिव, प्रयागराज) थे।