मनमीत सिंह की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रबंधक प्रेमवीर सिंह और प्रधानाचार्य उदयराज सिंह ने शुभकामनाएं दी। इसके अलावा साथी खिलाड़ी रचना विश्नोई, सुमित यादव, निशांत सिंह, पिंटू सैनी, शिवानी कुमारी, सपना कश्यप, प्रिया दिवाकर, सुहानी राय, निश्चल राय, अभिषेक दिवाकर सभी ने बधाई दी।
————