धमतरी : जिले में अब तक चार लाख क्विंटल से अधिक की धान खरीद

Share

धमतरी, 25 नवंबर । खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धमतरी जिले में 15 नवंबर से प्रारंभ हुई समर्थन मूल्य पर धान खरीद की प्रक्रिया सुचारू, पारदर्शी और तीव्र गति से संचालित हो रही है। जिले के सभी 100 धान उपार्जन केन्द्रों में खरीद कार्य का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जिला खाद्य अधिकारी बी. के. कोर्राम के अनुसार अब तक कुल 4,31,934.40 क्विंटल धान, जिसका मूल्य 102.52 करोड़ रुपये है, किसानों से खरीदा जा चुका है। खरीदी की यह प्रगति जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन और मजबूत डिजिटल प्रणाली का परिणाम है।

किसानों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए जारी की गई टोकन प्रणाली अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है। इसके माध्यम से उपार्जन केंद्रों में पारदर्शिता, अनुशासन और व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 25 नवम्बर 2025 के लिए 2,709 किसानों को टोकन जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत 98,540.67 क्विंटल धान की खरीद निर्धारित है। शनिवार और रविवार को अवकाश के बावजूद प्रशासन द्वारा पूर्व में ही संपूर्ण कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा नियमित रूप से धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर खरीदी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता परीक्षण, बारदाना उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था और ऑनलाइन पंजीयन सहित सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा खरीद कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। सभी उपार्जन केन्द्रों में पर्याप्त मानवबल, संसाधन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु 74 समितियों के 100 उपार्जन केंद्रों में कुल 1,22,800 किसानों के 1,14,173.78 रकबा पंजीकृत है। प्रशासन द्वारा किसानों को समय पर टोकन वितरण, उपार्जन केंद्रों में भीड़ प्रबंधन, कतारबद्ध व्यवस्था, पीने के पानी और छाया की सुविधा के साथ-साथ पारदर्शी भुगतान प्रणाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ऑनलाइन भुगतान व्यवस्था से किसानों को समय पर और सुरक्षित धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने निर्धारित तिथि एवं समय पर ही उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचें, जिससे खरीद प्रक्रिया सुव्यवस्थित और निरंतर रूप से चलती रहे। खरीफ वर्ष 2025-26 में धान खरीद की अब तक की प्रगति धमतरी जिले की प्रशासनिक दक्षता और किसान-हितकारी नीतियों का प्रतीक है।