इसी क्रम में वाराणसी शहर दक्षिणी विधान सभा में स्थानीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में रह रहे बिहारवासियों का अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन किया। प्रह्लादघाट स्थित विनोद बाज़ार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक ने ‘धन्यवाद बिहार’’ कह लोगों को सम्बोधित किया । विधायक ने बिहार की इस जीत को विकास की जीत बताया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल को जीत का असली श्रेय दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो विकास रथ पिछले एक दशक से चल रहा है, उसमें बिहार की जनता ने गति बढ़ाने का कार्य किया है । बिहार की जनता ने संपूर्ण देश को संदेश दिया है कि, झूठे वादों और प्रलोभन से किसी को भ्रमित नहीं किया जा सकता । विधायक ने बिहार की मातृशक्ति को इस चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने व मतदान कर विजय में अहम भूमिका निभाने के लिए बधाई दिया। इस कार्यक्रम में बिहार राज्य के प्रबुद्धजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलूसेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, विष्णु यादव आदि ने भागीदारी की।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनसम्पर्क कार्यालय पर भी जीत का जश्न मनाया गया। कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक के साथ भाजपा के स्थानीय महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और महापौर अशोक तिवारी आदि भी शामिल रहे।
इसी क्रम में देर शाम कंचनपुर में विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विजय जुलूस निकाला। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा में एनडीए को मिली जीत विकास ओर सुशासन की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्य और मुख्यमंत्री नितिश कुमार के सुशासन के दम पर ही बिहार में अभुतपूर्व जीत मिली है।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, संजय सोनकर, दिनेश मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, विनोद सोनकर, गोबिंद दास गुप्ता, अनिल पांडेय आदि ने भी भागीदारी की।