जिलाधिकारी कार्यालय के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार मंत्री शनिवार अपराह्न सर्किट हाउस काठगोदाम पहुँची हैं। वह 15 नवम्बर की प्रातः 8.40 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 9 बजे ऊँचापुल चौफुला रोड स्थित गली संख्या 16, ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल हल्द्वानी के सामने आयोजित शांति योगधाम चैंपियनशिप-2025 में प्रतिभाग करेंगी। इसके उपरांत पूर्वाह्न 10.30 बजे बृजानंद विहार कॉलोनी, हल्द्वानी पहुँचेंगी। कार्यक्रमों में सहभागिता के पश्चात मंत्री रेखा आर्या बृजानंद विहार कॉलोनी से अपराह्न 1 बजे सोमेश्वर, अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेंगी।