महिला को सांप ने डसा, परिजन सांप को लेकर पहुंचे एमएमसीएच

Share

एमआरएमसीएच में सांप के साथ मरीज के पहुंचने पर कुछ देर तक अफरा तफरी की स्थिति बनी गई। हालांकि बाद में जब मालूम चला कि सांप बोतल में बंद है तो स्थिति सामान्य हुई। महिला की पहचान 40 वर्षीया विमला देवी पति अवध प्रजापति के रूप में हुई है। महिला की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

पति के अनुसार दोपहर के समय महिला उसके साथ में खेत में काम कर रही थी। अचानक उसके दाहिने पैर में सांप ने डस लिया। सांप को देखकर उसके अनुसार इलाज कराने के लिए सांप को मौके से पकड़ा गया और बोतल में बंद कर अस्पताल लाया गया। महिला का जरूरी इलाज किया गया।