बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय मतदान के लिए व्यक्त किया । सभी सदस्यों ने एक सुर में सभी मतदाताओं से अपील किया कि मतदान ही एक मात्र ऐसा आपका अधिकार है जिससे की आप अपने भविष्य की दिशा और दशा तय कर सकते है । मतदान आपके लिए उतना ही जरूरी है जितना की आपके लिए अपने परिवार के लिए जिम्मेदारी जरूरी होती है । आप अपने राज्य अपने देश अपने शहर की दशा और दिशा तय करने के लिए ६ नवम्बर को सबसे पहले मतदान करने अपने पोलिंग बूथ पर जाए उसके बाद ही अपना और कोई दूसरा काम करे ।
बैठक में मंच के पदाधिकारियों समेत सदस्यों से भी अपनी राय कुछ इस प्रकार दी ।अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने सहरसा वासियों से अपील है की अपने मतदान का उपयोग लोकतंत्र को मजबूत करने में जरूर करे इससे आपका और आपके समाज का दशा और दिशा तय होती है।ख़ुद भी मतदान करे और अपने परिवार अपने महल्लों के लोगो को भी मतदान के लिए साथ ले जाए ।
सचिव विनीत अग्रवाल ने कहा हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें और अपने परिवार, मित्रों और परिचितों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। आइए, हम सभी मिलकर एक स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि हर वोट एक आवाज है, हर आवाज एक बदलाव ला सकती है। अपने वोट का उपयोग करें और अपने भविष्य को आकार दें।
उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ( टिल्लू )ने कहा कि मतदान करना न केवल आपका अधिकार है, बल्कि यह आपकी जिम्मेदारी भी है। अपने मत का सही उपयोग करें और देश के भविष्य को सुरक्षित करें।कोषाध्यक्ष – सुमित केजरीवाल ने कहा कि हर वोट एक नयी दिशा दिखा सकता है, अपने वोट की ताकत को पहचानें और देश के विकास में योगदान दें।मतदान करना देश के प्रति आपका कर्तव्य है, इसे निभाएं और अपने देश को मजबूत बनाएं।आनंद भीमसेरिया सदस्य ने कहा कि वोट है तुम्हारी आवाज, वोट है तुम्हारी ताकत, अपने वोट की शक्ति को पहचानो और देश की दिशा तय करो।