बलरामपुर : कोदौरा रेंज से अवैध लकड़ी बरामद

Share

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने भागी और अर्जुन यादव के मकानों में आज बुधवार काे सर्च ऑपरेशन चलाया। जांच के दौरान वहां से 3 बीजा के लट्ठे, 24 साल की चिरान और 39 बीजा चिरान समेत बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी मिली। साथ ही फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल होने वाले कई औजार भी कब्जे में लिए गए। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है। वन विभाग ने इस पूरे प्रकरण पर भारतीय वन अधिनियम 1927 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध रिपोर्ट दर्ज कर दी है।