संभल : मदरसा संचालकों ने फीस के लिए युवक काे पीटा, एफआईआर दर्ज

Share

सिरसी के रहने वाले मोहम्मद फहीम ने बताया कि उसके पड़ोस में कुछ लोगों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए मदरसा खोला है। फहीम का आरोप है कि मदरसा संचालक उससे ट्यूशन फीस के नाम पर रुपये की मांग करते थे। रविवार को जब फहीम ने पैसे देने से इनकार किया तो मदरसा संचालक और परिजनों ने उस पर हमला कर दिया। फहीम का कहना है कि रजाउल, रियाजुल, नाजिर हुसैन और मुनाजिर सहित कई लोगाें ने घर के बाहर आकर उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर हजरतनगर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी अनुज तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपिताें के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच के आधार पर आराेपिताें के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

————–