वहीं दोपहिया वाहन भी स्किड हो रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने का अंदेशा भी बना हुआ है। सभी लोगों ने लोक निर्माण विभाग से अपील है कि इन गड्डों को अति शीघ्र भरा जाए तथा इस समस्या से राहत दिलाई जाए। इस बारे में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन गुलरिया का कहना है कि जेसीबी मशीन दूसरी सड़कों को खोलने में व्यस्त है तथा दो-तीन दिन में सड़कों पर पड़े इन गड्डों को भरने का काम शुरू कर दिया जाएगा ।
इधर जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि बरसात खत्म हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग सड़को में पैच लगाने का काम शुरू नहीं कर पाया है। समूचे जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत खस्ता है। जिससे प्रतिदिन सड़कों में दुर्घटनाएं हो रही हैं उन्होंने कहा कि सड़कों की इन दुर्दशा को लेकर विभाग से कई बार बात कर चुके हैं लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।