कार्यभार संभालने के बाद मंत्री को विभाग की वर्तमान संरचना, कार्यप्रणाली तथा प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विशेष सचिव सुनील कुमार यादव और श्रमायुक्त राजेश भारती ने मंत्री को श्रम संसाधन विभाग के विभिन्न आयामों से अवगत कराया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मंत्री संजय सिंह टाइगर ने विभाग के सभी अधिकारियों को संबोधित किया और श्रम संसाधन विभाग की भूमिका को राज्य के आर्थिक व सामाजिक ढांचे में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हित, सुरक्षा और कल्याण से जुड़े सभी कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता, दक्षता और उत्तरदायित्व के साथ सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर विभाग के सभी वरीय अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और मंत्री को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया।