निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव, अनियंत्रित पार्किंग, अतिक्रमण, स्वच्छता की कमी तथा यात्रियों और दुकानदारों की समस्याओं का स्थलीय मूल्यांकन किया। उन्होंने सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
एसडीएम संकल्प गौतम ने बसों, छोटी गाड़ियों तथा दुपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से बस पार्किंग के लिए नए स्थान, तथा हल्के वाहनों व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्पॉट चिन्हित करवाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित क्षेत्रों में नो पार्किंग जोन के बोर्ड और सड़क मार्किंग शीघ्र लगाई जाए तथा पार्किंग व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चौबीन चौक में नया बस पार्किंग स्थल भी निर्धारित किया जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को आदेश दिया कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों पर निर्धारित नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए। इसी के साथ एसडीएम ने टैक्सी चालकों को केवल निर्धारित टैक्सी स्टैंड में ही वाहन खड़ा करने के निर्देश दिए तथा अनधिकृत पार्किंग पर रोक लगाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण तथा अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वे अपनी दुकान का सामान निर्धारित सीमा से बाहर न रखें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत को सड़क किनारे कचरा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाने, डस्टबिन स्थापित करने तथा नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।