कस्बा नरवाना स्कूल में नवाजे गए होनहार, वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व मेयर रहे मुख्यातिथि

Share

मुख्य अतिथि जग्गी ने कहा कि बच्चों को जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच को अपनाना चाहिए। उन्होंने समारोह के मंच के लिए 2 लाख देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त रुके हुए स्कूल भवन निर्माण कार्य को पुनः आरंभ करवाने की बात कही, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 92 लाख रुपये है। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाली बच्चियों को 21 हजार देने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश चंद्र कपूर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि के समक्ष स्कूल की शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का ब्यौरा रखा।

समारोह में स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। हरियाणवी नृत्य ‘पतली कमर में मटका’, पंजाबी डांस ‘ठुमक ठुमक चंडी मैया दे नाल’, राजस्थान का लोकनृत्य घूमर, गाड़ी नृत्य तथा पहाड़ी नाटी ने उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ‘जूती ले दे घुंघरू वाली’ पर प्रस्तुत पंजाबी नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में तुषार (क्लास प्लस टू) को बेस्ट बॉय और वंशिका को बेस्ट गर्ल का खिताब दिया गया।