नेता विपक्ष जय राम ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सभी भाजपा विधायकों की विपक्ष लॉन्ज में बैठक हुई जिसमें रणनीति बनाने के बाद सभी विधायक हाथों में बैनर लेकर सुक्खू सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सुक्खू सरकार को कर्मचारी और पेंशनर्स विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की।
नेता विपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पूर्व कर्मचारियों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को समय पर पेंशन नही मिल रही है। उनके मेडिकल बिलों का भुगतान लंबे समय से नही हो रहा है जिससे बुजुर्ग अवस्था मे पंहुच चुके इन पेंशनर्स को कई तरह की तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। आलम यह है कि उम्र के इस पड़ाव में भी उन्हें अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी सरकार है। भाजपा पेंशनर्स के साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पेंशनर्स की सभी मांगों को जल्द निपटाया जाए अन्यथा भाजपा भी उनके साथ आंदोलन के लिए तैयार है। इस मौके पर सभी भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।