एनडीए की सुनामी में विपक्ष का सुपड़ा साफ होना तय: उमेश सिंह कुशवाहा

Share

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर उपस्थित रहे।

रोड शो के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और जयघोषों से नेताओं का जोरदार स्वागत किया।

दोनों नेताओं ने मतदाताओं से आगामी 11 नवंबर को एनडीए के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की अपील की और प्रदेश में विकास एवं सुशासन की निरंतरता के लिए एनडीए की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पूरा बिहार एनडीए के रंग में रंग चुका है और चारों ओर एक ही गूंज सुनाई दे रही है – ‘‘2025 में 225, फिर से नीतीश।’’

उन्होंने आगे कहा कि पहले चरण के मतदान में बिहार की जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है। जो लोग झूठ और भ्रम फैलाकर जनमत हासिल करने का सपना देख रहे थे, उन्हें जनता ने आईना दिखा दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार के प्रति जनता में जबरदस्त उत्साह है। 14 नवंबर को जारी चुनाव परिणाम में विपक्ष दूर-दूर तक नजर नहीं आएगा, एनडीए की सुनामी में विपक्ष का सुपड़ा साफ होना तय है।