जायका परियोजना द्वारा किसानों को फसल विविधीकरण पर जागरूक किया गया

Share

किसानों को बताया गया कि विविधिकरण अपनाने से आय बढ़ती है और नगदी फसलों की ओर बढ़ने से बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त होता है। कार्यक्रम में एसएचईपी के अंतर्गत फसल उगाकर बेचने के बजाय बेचने के लिए फसल उगाने” की सोच पर विशेष बल दिया गया। किसानों को बाजार की मांग देखकर फसल उत्पादन करने, अपने उत्पाद स्थानीय बाजारों और नजदीकी सब्जी मंडियों में बेचने तथा नियमित रूप से इनसे जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही कुहल निर्माण, रखरखाव और सिंचाई प्रबंधन के बारे में भी मनोरंजक शैली में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. राजेश कुमार, कृषि विकास अधिकारी हंस राज, कृषि विशेषज्ञ अमित शर्मा, कृषि अधिकारी भूमिका शर्मा तथा कृषक विकास संघों के प्रतिनिधि और अन्य किसान उपस्थित रहे।