प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं से 12 वीं तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा से जोड़ते हुए डिजिटली दक्ष बनाना है। वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि आईसीटी चैंपियनशिप के माध्यम से बच्चे डिजिटल शिक्षा के महत्व को बेहतर जानने और अपने दैनिक जीवन में और आगे बढ़ पाने में मदद मिलेगी। जिले के गोला, चितरपुर, दुलमी, रामगढ़, पतरातु और मांडू में आयोजित प्रोग्राम में एपीओ कुमार राज, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर विप्लव रंजन, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार पासवान सहित अन्य लोग शामिल रहे।