किसानों का हंगामा, भोगपुर तौल केंद्र पर शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना

Share

भोगपुर निवासी बीजेपी नेता ऋषिपाल कश्यप के नेतृत्व में भोगपुर, तिलकपुरी, बाड़ीटीप, भिक्कमपुर, फतवा समेत आसपास के गांवों के किसान तौल केंद्र पहुंचे। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी करते हुए मिल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बार लक्सर शुगर मिल के अधिकारियों ने एकतरफा निर्णय लेकर उत्तम शुगर मिल लिब्बारेड़ी के गन्ना तौल केंद्रों को बंद करा दिया है, जिससे किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

किसान ऋषिपाल कश्यप, दीदार सिंह, कुलदीप सिंह, प्रगट सिंह, गुड्डू, विपिन यादव, अमरजीत, गोविंदा कश्यप, तिलकराम, अमनदीप सिंह और राजेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से क्षेत्र में उत्तम शुगर मिल के तौल केंद्र लग रहे थे, जिससे किसानों का गन्ना दो मिलों में जाता था और खेत समय से खाली हो जाते थे। लेकिन इस बार तौल केंद्र बंद होने से गन्ना कटाई और अगली फसल की बुवाई पर संकट खड़ा हो गया है।

इस संबंध में लक्सर शुगर मिल गन्ना तौल केंद्र के इंस्पेक्टर दीपांशु ने बताया कि किसानों के धरने की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

किसानों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक धरना जारी रहेगा और एक भी ट्रॉली लक्सर शुगर मिल की ओर नहीं जाएगी।