अमन को पुनः अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी कर मनाया जश्न

Share

अमन गर्ग ने संगठन द्वारा दोबारा विश्वास जताने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस को एकजुट कर संगठन को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को कांग्रेस के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर अभी से बूथ स्तर पर तैयारी शुरू करनी होगी। अमन गर्ग ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और जनहित के कार्यों को बताएं। उन्होंने कहा कि आज देश का चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं और राज्यों में अलोकतांत्रिक सरकारें बना रहे है।

स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, वरुण बालियान, मनोज सैनी, संजय सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, पार्षद हिमांशु गुप्ता, पार्षद नोमान अंसारी, पार्षद विवेक भूषण विक्की, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष उपेंद्र कुमार, यागिक वर्मा, अंकित चौहान आदि मौजूद रहे।