दिल्ली के युवक की हत्या कर शव गुरुग्राम में कूड़े के ढेर पर फैंका

Share

गुरुग्राम, 14 नवंबर । दिल्ली के रहने वाले एक युवक का यहां शव मिला है। उसका चेहरा पत्थरों से कुचल रखा है। एक मंदिर के बाहर शुक्रवार को कूड़े के ढेर में उसका शव पड़ा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार सेक्टर-7 एक्सटेंशन स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कूड़े का ढेर पड़ा है। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे किसी ने उस कूड़े के ढेर में एक व्यक्ति का शव देखा। उसके चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह से कुचला गया था। शव पड़े होने की सूचना आसपास के क्षेत्र में फैल गई। लोगों की वहां भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची सेक्टर-9ए थाना पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की। सेक्टर-9ए पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के मुताबिक मृतक के चेहरे को पत्थरों से कुचला गया है। काफी घाव चेहरे पर हैं। शुरुआत जांच में पता चला है कि मृतक दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस परिजनों से संपर्क साध रही है। उन्हें यहां बुलाकर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस क्षेत्र में आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या रात को ही की गई होगी और शव को यहां फेंक दिया गया।