इस कार्यक्रम समन्वयक हार्टफुलनेस संस्थान के तरुण तोषनीवाल ने बताया कि जयपुर में यह दौड़ चित्रकूट स्टेडियम से आरंभ होगी। फीट इंडिया और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, छात्र और पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे। दौड़ 1, 2.5 और 5 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में होगी, जिनमें प्रत्येक वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौड़ से प्राप्त आय फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस के वृक्षारोपण अभियानों के लिए समर्पित की जाएगी। संस्था ने अब तक 22 हजार से अधिक पेड़ लगाकर उनका नियमित रखरखाव किया है। इस पहल का उद्देश्य भारत की स्थानीय और लुप्तप्राय वृक्ष प्रजातियों के संरक्षण एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करना है।
ग्रीन हार्टफुलनेस रन का यह आयोजन न केवल फिटनेस का संदेश देगा। बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित धरती के निर्माण की दिशा में एक प्रेरक कदम सिद्ध होगा।