सरकार अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा अब एक दिसंबर को जारी करेगी

Share

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आमतौर पर अखिल भारतीय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का आंकड़ा हर महीने की 28 तारीख को या अगर 28 तारीख को छुट्टी होती है तो अगले कार्य दिवस पर जारी किया जाता है।

मंत्रालय ने बताया क‍ि अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा 28 नवंबर को जारी किया जाना था। चूंकि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दूसरी तिमाही अनुमानों को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के साथ ही जारी किया जाना है, इसलिए अक्टूबर 2025 के अखिल भारतीय औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के प्रकाशन की तारीख को पुनर्निर्धारित किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक अब अक्टूबर का आईआईपी आंकड़ा एक दिसंबर को शाम चार बजे जारी किया जाएगा।