राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हराबाग में आयोजित हुआ किशोरी मेला

Share

स्लोगन प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, कृतिका ने द्वितीय तथा सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रथम, पलक द्वितीय और कशिश तृतीय रहीं। वहीं भाषण प्रतियोगिता में भारती प्रथम, स्नेहा द्वितीय तथा कुसुम तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवियों सहित कार्यक्रम अधिकारी भागमल, वृत पर्यवेक्षक रोशन लाल, अध्यापिकाएं कविता व पंकज, अन्य स्टाफ सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थित रहीं। अंत में सभी उपस्थित किशोरियों को रिफ्रेशमेंट भी प्रदान की गई।