कार्यकर्ताओं के लिए सदैव खड़े रहने वाले गोपाल अवस्थी संगठन की जीवंत शक्ति थे : सत्यदेव पचौरी

Share

भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महानगर के सभी वरिष्ठ एवं पुराने दिग्गज नेता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपने प्रिय नेता को नमन किया। पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि “आज गोपाल अवस्थी जैसे तपस्वी नेताओं के कारण ही विपक्ष में रहने के बावजूद कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सदैव सुरक्षित रहा।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए सदैव खड़े रहने वाले गोपाल अवस्थी संगठन की जीवंत शक्ति थे।

नेताओं ने स्मरण किया कि वर्ष 1983 में इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाने के विरोध में, उनके कानपुर आगमन पर गोपाल अवस्थी ने ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन किया था। वह समय की विषम परिस्थितियों में भाजपा का झंडा बुलंद करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करते रहे। कानपुर में उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं का निर्माण किया, जिनमें से अनेक आज पार्टी के स्तम्भ हैं।

वक्ताओं ने कहा कि आज के सभी कार्यकर्ताओं को गोपाल अवस्थी के संघर्ष, अनुशासन और समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके जैसा त्याग और निर्मल राजनीतिक आचरण संगठन की असली पूंजी है।

श्रद्धांजलि सभा में डॉ .श्यामबाबू गुप्ता, प्रकाश शर्मा , रविन्द्र पाटनी, दिनेश राय, दीपू पांडे ,हरीश मात्रेजा सुरेश अवस्थी, शीलू पांडेय, नीरज दीक्षित, एनडीए संयोजक सुरेश गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, किशनलाल सुदर्शन, पूनम कपूर, अनुराग शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। साथ ही गोपाल अवस्थी के परिजन भी रहे श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे। अंत में सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनों ने दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

संचालन संतोष शुक्ला ने किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपाजन, विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद, पूर्व पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, बस्ती प्रमुख, शक्ति केंद्र संयोजक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।