हिसार : जाट कॉलेज में एनएसएस एवं एनसीसी इकाई ने किया समूहगान का आयोजन

Share

इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का समूहगान हुआ। कार्यक्रम

का आयोजन उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ के

अवसर पर हुआ इसमें महाविद्यालय के टीचिंग‌ व नॉन टीचिंग स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने

भाग लिया। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ

का उत्सव मनाया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए शुक्रवार काे महाविद्यालय के प्राचार्य

डॉ. सुरेंद्र कुमार बाजिया ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम हमारी एकता एवं अखंडता

का सूचक है तथा इसके प्रति आस्था देश प्रेम को परिलक्षित करती है। उन्होंने विद्यार्थियों

से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय गीत को अपना आदर्श बनाकर जीवन में आगे बढ़ें।

एनएसएस यूनिट की छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

हिसार। सुशीला भवन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

में सरदार एट द रेट ऑफ 150 प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय में एनएसएस यूनिट की छात्राओं

ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं की। इस दौरान छात्राओं द्वारा यूनिटी रन, स्वच्छता

कार्यक्रम के अलावा निबन्ध लेखन व नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं

हुई। नशा मुक्ति अभियान में सहयोग देने संकल्प कार्यक्रम किया गया। प्रतियोगिता गतिविधियांे

में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी संतोष ओला द्वारा सभी

गतिविधियों का संचालन करवाया गया। इस दौरान प्राचार्य कृष्ण श्योकंद ने एनएसएस यूनिट

की सराहना करते हुए वालंटियर्स को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में संगीत सांगवान,

किरण रानी, शकुंतला रानी, कमलेश रानी, बलजिंदर कौर, शीला रानी, सुमित्रा रानी, रेणु

रानी व ममता रानी मौजूद थे।