सिरसा में लाखों की हेरोइन समेत चार नशा तस्कर गिरफ्तार

Share

इस दौरान पुलिस जब नमस्ते चौक ऐलनाबाद के नजदीक पहुंची तो सामने से दो नौजवान युवक आते हुए दिखाई दिए जिन्होंने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुडक़र भागने की कोशिश की तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार उक्त दोनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान बुटा सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलंवत सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द के कब्जे से 20 ग्राम 29 मिलीग्राम हेरोइन मिली जबकि आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ बब्बू पुत्र दलबीर सिंह निवासी तलवाड़ा खुर्द के कब्जे से 15 ग्राम 15 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान शहर थाना सिरसा के कीर्तिनगर क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार झांगिया उर्फ अजय कुमार पुत्र लाल चंद निवासी मेला ग्राउंड सिरसा को काबू कर उसके कब्जे से 10 ग्राम 25 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है । जबकि ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने मदन महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टी प्वाइंट तलवाड़ा रोड़ ऐलनाबाद क्षेत्र से मदन लाल पुत्र लाल चंद निवासी ऐलनाबाद के कब्जे से 7 ग्राम 54 मिलीग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।