थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि विष्णु कुमार सोनी निवासी हाल निवास कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी ने 18 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनकी टीन शेड वाली दुकान का शेड तोड़कर बैटेक्स आभूषण एवं 2 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। जिस पर पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 27 नवंबर की रात पुलिस टीम को कपिलधारा कॉलोनी क्षेत्र में तीन संदिग्ध व्यक्ति घूमते हुए मिले। जिसमे सोनसाय बंसल, गणेश बंसल एवं अनिल बंसल सभी निवासी रोकड़ा, थाना केल्हारी (जिला एमसीबी, छत्तीसगढ़) को हिरासत में लेकर पूछतांछ में आरोपियों ने कपिलधारा कॉलोनी में सुनार की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।
चोरी का माल बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया समान बरामद किया जिसमें लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति, दो बैटेक्स हार, नगदी 2 हजार रुपये, चोरी में प्रयुक्त औजार शामिल हैं। आरोपी गणेश बंसल ने दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों में भी शामिल होना बताया। उसकी जानकारी पर उसके साथी अतुल केवट निवासी पकरिहा के कब्जे से तीन दो पहिया वाहन बरामद किया गया। कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर बीएनएस की धारा 35(1), 303(2) के तहत जप्त की गईं एवं प्रकरण का इस्तगासा तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सोनसाय बंसल के विरुद्ध थाना बिजुरी में 4, कोतमा में 3, मरवाही (छ.ग.) में 1 प्रकरण, अनिल बंसल के विरुद्ध बिजुरी में 2, कोतमा में 1 प्रकरण, अतुल केवट के विरुद्ध बिजुरी में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में बिजुरी थाना प्रभारी सहित उप निरीक्षक मानिन टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रजापति, प्रभाकर पटेल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, लक्ष्मण डांगी, विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह, रवि सिंह, अभिषेक शर्मा, रामनिवास गुर्जर शामिल रहे।