मुरैना: पूर्व सरपंच ने राजीनामा न करने पर युवक की पीट पीटकर कर दी हत्या

Share

पुलिस के अनुसार सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुरा गांव निवासी जयसिंह तौमर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई।, राजीनामा से इंकार करने पर तीन दिवस पहले बदमाश के पुत्र सहित आधा दर्जन युवकों ने जय सिंह तोमर को घेरकर लाठी डंडों से पीटा था। प्राथमिक इलाज के पश्चात उसे ग्वालियर रेफर किया था। उपचार के दौरान गुरूवार को जयसिंह तोमर की मौत हो गई।

7 दिन बाद होना थी शादी

जय सिंह अपने माता पिता की इकलौती संतान था जय सिंह तोमर की आगामी 20 नवंबर को शादी होने जा रही थी ।

मौत के बाद माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में भी मातम छाया हुआ है।

एक साल पहले भी पीटा था

एक वर्ष पूर्व भी जिलाबदर बदमाश और उसके सहयोगियों ने युवक जय सिंह तोमर की मारपीट की थी। न्यायालय में लंबित मामले की हो रही थी सुनवाई।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र गौतम