घाटशिला में भाजपा ने हार के डर से दिया 40 स्टार प्रचारक : राजद

Share

पार्टी के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा नेताओं को पता है कि झारखंड में जितने दिनों की भाजपा की सरकार रही जनहित और राज्यहित में एक भी काम नहीं किया। केवल जनता को दिगभ्रमित करने झूठे वादे और झूठे सपने दिखाने का काम किया है। इसलिए घाटशिला उपचुनाव में भाजपा हर हाल में चुनाव हारेगी और वहां महागठबंधन का जीत होगी।

डॉ मनोज ने कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले 40 स्टार प्रचारक के साथ पूरी ताकत लगा ले लेकिन भाजपा घाटशिला में जीत नहीं पाएगी। डॉ कुमार ने कहा कि आम जनता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के किए गए जनहित में कार्यों के आधार पर घाटशिला उपचुनाव में मतदान करेगी।