झूठे मुकदमे से पति को बचाने एसएसपी ऑफिस पहुंची फरजाना, बोलीं— मजदूर हैं, किसी बवाल या पार्टी से नहीं लेना-देना

Share

फरजाना ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों से पुरानी रंजिश के चलते उनके पति का नाम जानबूझकर केस में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और ऐसे में झूठे मुकदमे से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

फरजाना ने मांग की कि पुलिस उनके पति के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच कराए, जिससे सच्चाई सामने आ सके और बेगुनाह को राहत मिल सके। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और जल्द न्याय की अपील की। इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशासन उनकी बात सुनेगा और उनके पति को झूठे आरोपों से मुक्ति दिलाएगा। वहीं, मामले में पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।