उन्होंने बताया कि कृषि मेले में केंद्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
राज्य एवं केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं नवीन एवं उन्नत तकनीक की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा बताई जाएगी। विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे । प्रगतिशील कृषक भी अपने उत्पादों का रजिस्ट्रेशन एवं संवर्धन मेला के माध्यम से कर सकते हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि यह मेला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है।