जांच अधिकारी एसआई गिरवर सिंह ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर राहुल कुमार सिंह की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत के अनुसार 12 नवंबर को एक ग्राहक कैश जमा कराने आया था। कैशियर ने नोटों की जांच की तो 500 रुपए के 10 नोट नकली पाए गए।
नकली नोटों की पुष्टि होने के बाद बैंक प्रबंधन ने ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने नकली नोट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से आए और ग्राहक की इसमें क्या भूमिका है।