डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित बने इण्डियन सोसायटी फॉर रेडियेशन बायोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Share

चुनाव परिणामों के अनुसार जयपुर के अरुण चोगले एवं मंगलौर की डॉ. सुचिता कुमारी उपाध्यक्ष, वडोदरा के डॉ. पुनीत बागड़ी सचिव तथा डूंगर कॉलेज की सहायक आचार्य डॉ. अर्चना पुरोहित कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं।

इसके अतिरिक्त देश की विभिन्न प्रमुख संस्थाओं से दस कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए हैं, जिनमें जयपुर की डॉ. वंदना नूनिया, कोलकाता की डॉ. विभा टंडन, मुंबई के डॉ. एच. एन. भीलवाड़े एवं डॉ. कमलेश मुम्बरेकर, मनिपाल के डॉ. रावी, लखनऊ की प्रो. सीमा कुमारी एवं डॉ. तीर्थराज शर्मा, राजकोट की डॉ. कांता देवी अरुणाचलम, मंगलौर के डॉ. विशाख केडलिया तथा रांची के प्रो. मनोज कुमार शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. पुरोहित वर्तमान में सोसायटी के सचिव के रूप में कार्यरत हैं तथा इससे पूर्व कोषाध्यक्ष पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं। अपने नए कार्यकाल के संबंध में उन्होंने बताया कि जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि से होने वाले कैंसर के प्रति समाज के हर वर्ग में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही पोदीना, हल्दी, ग्वारपाठा, आंवला, सहजन आदि औषधीय पादपों की उपयोगिता पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने की भी योजना है।