हिसार : दिल्ली में विस्फोट की घटना निंदनीय : डॉ. कमल गुप्ता

Share

कमल गुप्ता ने हाल ही में दिल्ली में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने

कहा कि इस कार विस्फोट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

डॉ. कमल गुप्ता गुरुवार काे भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थितजनों

से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल देश की आंतरिक सुरक्षा पर सीधा

प्रहार है, बल्कि देश की एकता और शांति को भंग करने का एक असफल प्रयास है। उन्होंने

कहा कि लालकिला भारत की अस्मिता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। ऐसे पवित्र स्थल के निकट

विस्फोट करना इस बात का प्रमाण है कि देश विरोधी ताकतें हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक

प्रतीकों को निशाना बनाकर देश में भय और अविश्वास का वातावरण फैलाना चाहती हैं। उन्होंने

केंद्र और दिल्ली सरकार से आग्रह किया कि घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को शीघ्र

गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए।

इस अवसर पर सुरेश गोयल धूपवाला, रामचंद्र गुप्ता, अशोक मित्तल, सुरेंद्र सैनी,

लोकेश असीजा, प्रोमिला पूनिया, कृष्ण बिश्नोई, राहुल सैनी, कप्तान नरेंद्र शर्मा, विनोद

तोषावाड़, अनुज जैन, अनिल गोदारा, सजन शर्मा, धर्मसिंह खटकड़, बलबीर भुंबक, दीपक बाल्मीकि,

मनोज मदान, सुभाष ढींगरा व सुरेश जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।