एक्सशन मोड में जिलाधीश, अनुपस्थिति 9 लोगों को किया निलंबित

Share

जिलाधीश द्वारा आदिवासी बालक आश्रम बगवाज के निरीक्षण के दौरान आश्रम अधीक्षक रामरूप रावत के अनुपस्थित मिलने तथा छात्र संख्या 16 पाये जाने पर निलंबन हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आश्रम के पदस्थ प्राथमिक शिक्षक शोभा सोनी के अनुपस्थित पाये जाने पर निलंबन हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम बगवाज के भ्रमण के दौरान उन्होंने शासकीय माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सैम्पल का जायजा लिया गया।

उन्होने विद्यालय में साफ-सफाई कराने तथा पुराने प्राथमिक भवन को डिसमेंटल कराने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्रभारी को दिये।

48 छात्राओं में से 16 मिली उपस्थित, अधीक्षिका और शिक्षक निलंबित

आदिवासी कन्या आश्रम धीरोली के निरीक्षण के दौरान 50 सीटर छात्रावास में दर्ज 48 बालिकाओं के स्थान पर 16 बालिकाएं उपस्थित मिलने एवं व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद नही पाये जाने पर सीता नागर तथा बगैर अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित शिक्षक रामअवतार सेमिल को निलंबन करने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार आदिवासी बालक आश्रम तिल्लीडेरा के निरीक्षण के दौरान छात्र संख्या 19 पाये जाने एवं अधीक्षक मोहन सिंह रावत को अनुपस्थित मिलने तथा शिक्षक निरमा शुक्ला के अनुपस्थित मिलने पर निलंबन की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

तीन स्थाईकर्मियों को अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस

तिल्लीडेरा आश्रम में अव्यवस्थाएं मिलने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान नही करने, साफ-सफाई नही मिलने पर यहां पदस्थ तीन स्थाईकर्मी राधेश्याम आदिवासी, महेश कुमार आदिवासी एवं अमृतलाल आदिवासी को भी निलंबन हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। जिलाधीश अर्पित वर्मा द्वारा इस दौरान उक्त ग्रामों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया और संबंधित बीएलओ के आयोग के निर्देशानुसार गणना फार्म वितरण कर तथा मतदाताओं से भरवाकर पुनः प्राप्त करने एवं डिजिटाईजेशन करने के निर्देश दिये गये।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/मोहनदत्‍त शर्मा