काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 16,17 और 18 दिसंबर को खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में 06 राज्यों के लगभग 100 दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रविवार को यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन संयोजक एवं ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ उत्तम ओझा एवं महासचिव डॉ संजय चौरसिया ने दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन डिफरेंटली एबल क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एक मान्यता प्राप्त इकाई है के सौजन्य और ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से हो रही है। इस प्रतियोगिता में फाइनल सहित सात मैच खेले जाएंगे। इसमें टी—20 मैच में जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होगा, उन्हें भविष्य में होने वाले दिव्यांग जनों के एशिया कप में खेलने का मौका मिलेगा। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल आफ इंडिया के महासचिव रवि चौहान, सहित कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने बीएचयू खेल मैदान का निरीक्षण भी किया। इस कार्यक्रम के लिए डॉ मनोज तिवारी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।