दिल्ली के महापौर ने बिहार चुनाव में मतदान की अपील की

Share

महापौर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि लोकतंत्र का यह महापर्व बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।

महापौर ने कहा कि हर वोट बिहार के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा। सभी मतदाताओं से निवेदन है परिवार, समाज और प्रदेश की प्रगति के लिए घर से निकलें और मतदान करें।

पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार वोट डालने वाले युवा साथियों को विशेष शुभकामनाएं आपका वोट बदलाव की शुरुआत है।

महापौर ने कहा कि विकास, विश्वास और सुशासन के निरंतर सफर के लिए एन.डी.ए सरकार को वोट करें। उल्लेखनीय है कि, बिहार में आज पहले चरण के मतदान हो रहा है।