डेफलिंपिक्स 2025 : महित संधू ने जीता एक और स्वर्ण पदक

Share

फाइनल मुकाबले में संधू ने 456.0 अंक के स्कोर के साथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। कोरिया की डैन जियोंग ने 453.5 अंक के साथ रजत पदक, जबकि हंगरी की मीरा जुजाना बियातोव्स्की ने 438.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। भारत की दूसरी निशानेबाज नताशा जोशी फाइनल में 417.1 के स्कोर के साथ 5वें स्थान पर रहीं।