उपायुक्त ने किसान आवास, कृषि फार्म, मृदा स्वास्थ्य जांच प्रयोगशाला सहित केंद्र की सभी इकाइयों का निरीक्षण किया और इनके बेहतर संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैज्ञानिक (पशुपालन) डॉ रबिंद्र मोहन मिश्रा, फार्म प्रबंधक शिवेंद्र दुबे, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक सहित अन्य के साथ बैठक की। इसमें किसानों तक उन्नत कृषि तकनीक और नवाचार आधारित कृषि पद्धतियों के प्रसार पर विशेष बल दिया गया।
मौके पर उपायुक्त नेे निर्देश दिया कि जिले में मृदा स्वास्थ्य जांच कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जाए और परीक्षण रिपोर्ट किसानों को समय पर और हिंदी भाषा में उपलब्ध करया जाए।