पुलिस उपायुक्त अपराध अंजलि विश्वकर्मा ने सोमवार को बताया कि फीलखाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहाना रोड में रहने वाली सुनीता गौड़ को बीती नौ तारीख को एक अनजान नम्बर से कॉल आया। सामने से उनको बताया गया कि वह एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) डिपार्टमेंट से बोल रहे हैं। आपका नाम और मोबाइल नंबर आतंकी गतिविधियों में संलिप्ता पायी गयी है।
एटीएस का नाम सुनकर महिला काफी डर गई थी। इसी बीच 10 नवंबर को राजधानी दिल्ली स्थित लाल किला के पास कार में बड़ा धमाका हुआ। इस घटना से महिला काफी घबरा गई और साइबर ठग को महिला को ठगने का मौका मिल गया। इसी तरह से उसके साथियों ने अगले दिन पीड़ित महिला को एनआईए की टीम बनकर फोन कर धमकाया। डरी और सहमी महिला साइबर ठग के झांसे में आ गई और इन तीन दिनों में उसने अलग-अलग बैंक खातों में कई रकम को जोड़कर छह लाख 666000 आरटीजीएस कर दिए।
हालांकि घटना के बाद महिला कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उधर साइबर पुलिस महिला की तहरीर पर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।