प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल की तस्करी गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Share

क्राइम ब्रांच ने बताया कि उनकी टीम को प्रतिबंधित नशीले दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पता चला। सूचना के आधार पर एक टीम को इस गिरोह के पीछे लगाया गया। टीम ने फिर सरिता विहार इलाके के मदनपुर खादर में जाल बिछाया और आरोपित मोहम्मद आबिद नामक एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और तलाशी ली गई तो एक बड़े कार्टन बैग के अंदर छिपाई गई 54,000 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (ट्रेकेन-100) बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की। उधर, पूछताछ में आरोपित ने अपने सहयोगी व रिश्तेदार मोहम्मद जावेद खान के बारे में बताया तो जामिया नगर से पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। फिर इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य तीनों आरोपितों को भी गिरफ़्तार कर लिया।