तेली उत्थान समाज ने धर्मशाला निर्माण का किया शुभारंभ

Share

समाज की एकता और सहयोग की भावना का परिचय देते हुए समाजसेवी कुलदीप महत्व ने धर्मशाला निर्माण के लिए 50 हजार रुपये मूल्य की छड़ देने की घोषणा की। वहीं महावीर गंझू ने एक ट्रैक्टर बालू उपलब्ध कराया। इसके साथ ही एक ट्रैक्टर ईंट भी गुमनाम रूप से दान की गई। इन सहयोगों से निर्माण कार्य के प्रति ग्रामीणों में विशेष उमंग दिखी।

कार्यक्रम में रामकृष्ण चौधरी, परमानंद कश्यप, बालमुकुंद कश्यप, परमेश्वर प्रसाद, आनंद राम, मनमथ राम, केदार महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक कामेश्वर महतो सहित समाज के सभी पदाधिकारी, संरक्षक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।