बरेली में नागरिक सुरक्षा वार्डेन प्रशिक्षण का समापन, मंत्री ने की बेहतर भागीदारी पर महिलाओं की सराहना

Share

उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति घर से बाहर कदम रखता है, तभी से उसका परमार्थ कार्य शुरू हो जाता है। मंत्री ने वार्डन सेवा में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की विशेष प्रशंसा की और कहा कि उनकी भागीदारी को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूरे देश में किया गया है, जिसका श्रीगणेश बरेली से हुआ है।

मंत्री ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब प्रदेश के सभी जिलों में सिविल डिफेंस का गठन हो चुका है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने सात दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारी दी और बताया कि बरेली प्रदेश का पहला जिला है जिसने दोनों सत्र सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।

इस अवसर पर विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, पंकज कुदेशिया, शिवलेश चंद्र पांडेय, दिनेश यादव समेत बड़ी संख्या में वार्डेन्स मौजूद रहे।